देवघर: जिला के जसीडीह थाना इलाके के मानिकपुर के पास जसीडीह चकाई मुख्य मार्ग पर बाइक सवार तीन युवक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को जसीडीह पुलिस ने आनन-फानन में सदर में भर्ती कराया. जहां एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई.
ये भी पढ़े- प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग
पेट्रोल भराने जा रहे थे युवक
तीनों युवक मानिकपुर पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भराने जा रहा था, तभी सभी हादसे का शिकार हो गए. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक जसीडीह के संथाली मुहल्ले के गुलजार बाग का रहने वाले हैं. फिलहाल जसीडीह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर और घायल दो युवकों को इलाज के धनबाद भेज दिया गया है. पुलिस न्यायिक प्रक्रिया में जुट गई है.