देवघर: श्रावणी मेले के दौरान हाई सिक्योरिटी जोन को भी अपराधियों ने धत्ता बता दिया. अपराधियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चिढ़ाते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
हर रात देर काम कर के आता था आदर्श
शहर के बिलासी मोहल्ले में तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बजरंगबली मंदिर के पास एक फाइनांस कंपनी के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाले का नाम आदर्श खवाड़े है. जानकारी के अनुसार आदर्श हमेशा काम खत्म कर देर रात घर वापस लौटता था. वारदात वाली रात भी घरवाले उसका इंतजार कर सोने चले गए थे. इसी बीच पुलिस के पीसीआर कर्मियों ने उसके घरवालों को वारदात की सूचना दी.
शरीर पर तीन गोलियों के निशान
पुलिस के अनुसार अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे. मृतक के शरीर पर तीन गोलियों के निशान पाए गए हैं. पुलिस कत्ल की वजह और कातिलों के सुराग तलाशने में जुटी है. घटना से मृतक के परिवार में मातम और इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
दस हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी के मौजूदगी में वारदात
बाबा नगरी में मेले के दौरान दस हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, एटीएस, बीडीएस, RAF और जिला पुलिस के तमाम बंदोबस्त किये गए हैं. इतने सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था धरी की धरी रह गयी. कातिल अपने मंसूबों को अंजाम देकर आराम से चलते बने. हजारों सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इस वारदात ने एक बार फिर बदमाशों के बुलंद इरादे और खाकी की नाकामी को सरेआम उजागर कर दिया है.