देवघरः जिले में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसारता जा रहा है. अब तक जिले में 11 लोगों की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देवघर में कोरोना के कारण प्रधान डाक घर के 55 वर्षीय पोस्ट मास्टर का निधन हो गया. वहीं, जिले के जसीडीह थाना का एक कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद थाने को सील करने की कार्रवाई की गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंडः मानव तस्करी रोकने सभी जिलों में खुलेंगे एएचटीयू थाना, निर्भया फंड का होगा इस्तेमाल
कोरोना से एक और मौत
प्रधान डाक घर के पोस्ट मास्टर की मौत के बाद मेडिकल टीम ने उनकी कोरोना जांच की, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. प्रशासन ने प्रधान डाक घर को अगले आदेश तक बंद कर दिया. वहीं, दूसरी ओर जसीडीह थाना के सभी कर्मियों का स्वाब सैंपल लिया गया था. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक कर्मी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 और आईपीसी की धारा 188 के तहत जिले के एसडीएम ने अगले आदेश तक थाने को सील कर दिया. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी को निर्देश जारी कर कहा गया है कि इसकी निगरानी वह खुद करें.
बहरहाल, लगातार जिले में कोरोना संक्रमितों की दर बढ़ रही है. संक्रमण से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील कर रहा है.