देवघरः राजकीय श्रावणी मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. रक्षा बंधन के दिन श्रावणी मेला का समापन हो जाएगा. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर डेढ़ लाख से ज्यादा कांवरिये देवघर बाबा धाम पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक किया.
इसे भी पढ़ें- Sawan 2023: अंतिम पड़ाव पर देवघर श्रावणी मेला, सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों का तांता
श्रावणी मेला के अंतिम सोमवारी को बोल बम और हर हर महादेव के नारों से पूरा बाबा नगरी गुंजायमान रहा. सरदारी पूजा के बाद अहले सुबह 03 बजकर 56 मिनट से बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण अरघा माध्यम से शुरू करवा दिया गया था. सम्पूर्ण रूट लाइन के साथ-साथ सभी होल्डिंग पॉइंट व महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी उपस्थित रहे. कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध होकर बाबा बैद्यनाथ का सुलभ व सुरक्षित जलार्पण लगातार जारी रहा.
-
राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष फोकस किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ सुथरा माहौल मिले। साथ हीं रुटलाइन व कांवरिया पथ क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत नगर… pic.twitter.com/PFdkJzJS0S
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष फोकस किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ सुथरा माहौल मिले। साथ हीं रुटलाइन व कांवरिया पथ क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत नगर… pic.twitter.com/PFdkJzJS0S
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के दौरान सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष फोकस किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ व साफ सुथरा माहौल मिले। साथ हीं रुटलाइन व कांवरिया पथ क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसके अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत नगर… pic.twitter.com/PFdkJzJS0S
— DC Deoghar (@DCDeoghar) August 28, 2023
वहीं मौके पर उपायुक्त विशाल सागर और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग पूरी ब्यवस्था पर सीसीटीवी के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में नजर बनाये हुए सभी स्वास्थ्य शिविर और ओपी पूर्ण रूप से एक्टिव मोड में कार्यरत रहा. शिव गंगा में एनडीआरएफ की टीम उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखे हुए थे. सूचना सहायता कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित थे. रहकर श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग करते दिखे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त लगातार मंदिर प्रांगण व रुटलाइन का निरीक्षण भी करते दिखाई पड़े.
सोमवारी के जलार्पण को लेकर रविवार रात्रि पहर में ही श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच चुका था. वहीं रविवार की देर रात तक डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग पूरे मेला क्षेत्र का निरिक्षण करते रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे. एक अनुमान के अनुसार मन्दिर का कपाट बंद होनें तक लगभग 1.5 लाख कांवरियों ने बाबा पर जलार्पण किया. श्रावणी मेला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और मेले का समापन रक्षा बंधन के दिन हो जाएगा. जिसमें पूरे विधि विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की सरदार पंडा द्वारा किया जाएगा.