देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसा के बाद शासन प्रशासन का महकमा देवघर आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में हादसे का जायजा लेने एडीजी आरके मल्लिक और आपदा प्रबंधन के सचिव अमिताभ कौशल मौके पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा देवघर में जनप्रतिनिधि भी कैंप कर रहे हैं. वो लगातार शासन प्रशासन के साथ सामंजस्य बैठाकर काम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Trikut Ropeway Accident: सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख, मंत्री बन्ना गुप्ता ने उच्चस्तरीय जांच की कही बात
सांसद निशिकांत दुबे इस मामले पर केंद्रीय स्तर पर तालमेल बैठा रहे हैं. उन्होंने बताया कि देवघर रोपवे हादसे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पूरी तरह से नजर बनी हुई. वो इस मामले में लगातार अपडेट्स ले रहे हैं. उन्हीं के प्रयास से सेना के हेलीकॉप्टर MI-17 को रेस्क्यू में लगाया गया है.
वहीं प्रदेश के मंत्री हफीजुल हसन भी मौके पर ही डेरा जमाए हुए हैं. प्रशासन की ओर से जारी राहत और बचाव कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि हादसे के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. जिसमें अब तक कई लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है, जो जख्मी हैं उनका इलाज कराया जा रहा है. हादसे में किसी तरह की चूक को लेकर उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाए फिर इस मामले पर बात की जाएगी.
अब तक 22 लोगों का हुआ रेस्क्यूः देवघर त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद ग्रामीण, प्रशासन के साथ-साथ सेना और एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही है. इस ऑपरेशन में अब तक 22 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है. जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी जानकारी दी. इधर ग्रामीणों और सेना के जवानों ने रस्से के सहारे रोपवे से निकाला गया है तो कइयों को हेलीकॉप्टर से भी रेस्क्यू किया गया है. हेलीकॉप्टर द्वारा जिन लोगों को निकाला गया उन्हें सीधे देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है.