ETV Bharat / state

देवघर में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, उपायुक्त ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान - रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच

देवघर में गुरुवार को कोरोना के 22 मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शुक्रवार को उपायुक्त ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क पहने कई लोगों से जुर्माना वसूला गया.

mask-checking-campaign-run-in-deoghar
मास्क चेकिंग अभियान
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 1:50 AM IST

देवघर: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को देवघर में कोरोना के 22 मरीज पाए गए, जिसके बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूरे जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. शुक्रवार को उपायुक्त खुद सड़कों पर उतरे और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क पहने लोगों से अर्थदंड वसूला.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: 7 अप्रैल से चलेगी देवघर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, नोटिफिकेशन जारी

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिस प्रकार शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है, ऐसे में मास्क बेहद जरूरी है, कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों से 50 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया है, इस पैसे को स्वयं सहायता समूह के दीदियों को दिया जाएगा और उनके बनाए गए मास्क को दंडित व्यक्तियों को दिया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच की व्यवस्था

देवघर में हजारों लोग सड़क मार्ग और रेल मार्ग से पहुंचते हैं. ऐसे में अब मधुपुर रेलवे स्टेशन, जसीडीह और देवघर रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जांच की व्यवस्था की जाएगी, जांच के बाद ही लोगों को शहर में प्रवेश होने की अनुमति दी जाएगी.

देवघर: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को देवघर में कोरोना के 22 मरीज पाए गए, जिसके बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने पूरे जिले में मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. शुक्रवार को उपायुक्त खुद सड़कों पर उतरे और शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क पहने लोगों से अर्थदंड वसूला.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं: 7 अप्रैल से चलेगी देवघर रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, नोटिफिकेशन जारी

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि जिस प्रकार शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते जा रहा है, ऐसे में मास्क बेहद जरूरी है, कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम विभागों के अधिकारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने वालों से 50 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया है, इस पैसे को स्वयं सहायता समूह के दीदियों को दिया जाएगा और उनके बनाए गए मास्क को दंडित व्यक्तियों को दिया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों पर कोरोना जांच की व्यवस्था

देवघर में हजारों लोग सड़क मार्ग और रेल मार्ग से पहुंचते हैं. ऐसे में अब मधुपुर रेलवे स्टेशन, जसीडीह और देवघर रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था की जाएगी, साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में भी जांच की व्यवस्था की जाएगी, जांच के बाद ही लोगों को शहर में प्रवेश होने की अनुमति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.