देवघरः श्रावण मास चल रहा है और देवघर में कांवरियों की भीड़ लग रही है. देश के कोने-कोने से कांवरिया देवघर पहुंच रहे हैं. इस कारण आने-जाने वाली सड़कों पर काफी ज्यादा भीड़ हो गई है. जिस वजह से थोड़ी सी लापरवही से किसी न किसी सड़क पर दुर्घटना होती नजर आ रही है. सोमवार को भी शहर में दो हादसे देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Sahibganj: सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के कांवरिया की मौत, एक जख्मी
कार पलटने से हादसाः कोलकाता से बाबा धाम की यात्रा में कांवरियों का एक जत्था पहुंचा. कांवरियों की कार देवघर सारठ मुख्य मार्ग के बिशनपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार 5 कांवरिया घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सारवा के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सड़क दुर्घटना की शिकायत सारवा थाना को दी गयी. सूचना पाकर सारवा थाना के एसआई विनोद राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी का इलाज कराया. इस दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित हो गई और बिशनपुर पुलिया के पास पलटी हो गयी. जिसमें कार में सवार पांचों कावरिया घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को थाना ले गई है.
संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्तः वहीं एक और सड़क दुर्घटना देवघर बासुकीनाथ मुख्य मार्ग के बसडीह मोड़ के पास हुई है. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है. सड़क दुर्घटना में घायल हुए कांवरिया का नाम विदेशी यादव जो बिहार के बेगूसराय जिला का रहने वाला है. दुर्घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कांवरिया अपने साथी कांवरिया के साथ बाबा धाम में जल अर्पित करने के पश्चात बासुकीनाथ जा रहे थे. लेकिन बसडीहा मोड़ के पास अचानक मवेशी आ जाने के कारण संतुलन बिगड़ गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.