देवघर: झारखंड में भीड़ के इंसाफ का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार के दिन राज्य के सात अलग-अलग इलाकों में बच्चा चोर बताकर भीड़ ने लोगों की पिटाई कर दी. इसी कड़ी में संथाल परगना के देवघर में मॉब लिंचिग की घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. धनबाद का रहने वाला एक शख्स सारठ के बेलाबद में अपने साढू के घर जा रहा था. उसकी शक्ल, पहनावा और सामान देखकर लोगों ने उसे बच्चा चोर समझ लिया और सड़क किनारे खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी.
ये भी देखें- रांचीः बच्चा चोरी के संदेह में दो को बनाया गया बंधक, पुलिस को दी गई सूचना
यह घटना बुधवार दोपहर की है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ पीड़ित शख्स को मुड़कट्टा यानी सर काटने वाला करार दे रहे थे. पीड़ित का नाम भोलानाथ महतो है और वह अपने रिश्तेदार के घर डिंडकोली जा रहा था और रास्ता भटक गया. इसी बीच बच्चा चोर समझकर स्थानीय लोगों ने जब उसके थैले की तलाशी ली तो, उसमे कुछ आपत्तिजनक समान भी मिले. जिसके बाद लोगों ने उसे खंभे से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बहरहाल, भीड़ में ही मौजूद कुछ लोगों ने फौरन इस बात की सूचना थाने को दी जिसके बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.