देवघर: जिले के देवीपुर में बन रहे एम्स निर्माण का कार्य लॉकडाउन के कारण काफी प्रभावित हुआ है. बिहार, झारखंड, बंगाल समेत कई जगहों के लोगों के लिए वरदान साबित होने वाले इस एम्स के निर्माण कार्य में विराम लग गया है.
एम्स के निर्माण कार्य मे हॉस्पिटल, एकेडमिक बिल्डिंग, नाइट सेल्टर, होस्टल, रेसीडेंशियल बिल्डिंग में एक साथ कार्य तेजी से चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के बाद इसका निर्माण कार्य काफी प्रभावित हो गया है. पूरे देश के अन्य राज्यों से मजदूर हजारों की संख्या में लगातार गृह जिला पहुंच रहे हैं, फिर भी मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य में विराम लग गया है.
इसे भी पढे़ं:- देवघर में 4 ठग गिरफ्तार, ICICI बैंक ग्राहकों को लगा चुका है करोड़ों का चूना
एम्स निर्माण में लगे इंजीनियर की मानें तो जिस गति से भवनों का निर्माण कार्य जारी था उसका निर्माण कार्य लॉकडाउन में मजदूरों की कमी के कारण निर्माण कार्य काफी प्रभावित हो गया है.