देवघरः बाबा नगरी के देवीपुर में एम्स के समीप प्लास्टिक पार्क निर्माण कार्य को लेकर पिछले एक महीने से ग्रामीण अपनी कई मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं. ऐसे में बीते शनिवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने प्लास्टिक पार्क का जायजा लेकर निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया था.
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बाद प्लास्टिक पार्क निर्माण कार्य शुरू किया गया. जहां ग्रामीण महिलाओं ने सांसद के जाते ही विरोध करना शुरू कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को प्लास्टिक पार्क सीमा से बाहर कर दिया और निर्माण कार्य शुरू किया गया. वहीं कुछ देर बाद दोबारा निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया था. रविवार को सभी ग्रामीणों ने प्लास्टिक पार्क के विरोध में रैली निकालकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ नारेबाजी की. बहरहाल, प्लास्टिक पार्क में ग्रामीणों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसमे ग्रामीणों की मांग है कि पहले उनकी जमीन वापस करें या फिर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाए.