देवघरः नशे में भी मिलावट का मामला सामने आया है. देवघर उत्पाद विभाग की टीम ने गिरिडीह से तस्करी कर जसीडीड के रास्ते बिहार ले जाई जाती नकली शराब पकड़ी है. एफसीआई गोदाम के पास ऑटो से 24 कार्टून शराब ले जाते दो लोगों को टीम ने गिरफ्तार किया है. बरामद नकली शराब की कीमत तीन से चार लाख आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश के बजट पर किसानों की नजर, कहा-सरकार राहत के लिए उठाए कदम
देवघर उत्पाद विभाग के अधीक्षक कमल नयन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली शराब बिहार ले जाई जा रही है. इस पर टीम ने जसीडीह स्थित एफसीआई गोदाम के पास एक ऑटो को रोका, इसमें 24 कार्टून विदेशी नकली शराब और कई खुदरा बोतल बरामद की है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि यह शराब नकली थी, जो गिरिडीह से जसीडीह के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी. टीम ने दो तस्करों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.
बिहार में शराबबंदी
देवघर का जसीडीह क्षेत्र बिहार से सटा हुआ है. बिहार में शराब बंदी है और झारखंड में शराब बंदी नहीं है. ऐसे में जसीडीह स्टेशन और शहरी इलाकों में शराब तस्कर सक्रिय हैं. इसी के चलते झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी हो रही है. ऐसे में आज हुई नकली शराब के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी से फिर यहां से शराब के कारोबार के मामले का खुलासा हुआ है.