ETV Bharat / state

वसंत पंचमी को होती मां सरस्वती की पूजा, जानिए पूजन की विधि - सरस्वती पूजा मंत्र

पूरे देश में सरस्वती पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है. पूजा ज्यादातर कॉलेज, कॉचिंग सेंटर और स्कूलों में की जाती है. माता सरस्वती की पूजा कैसे करें, कब मनाए और मां सरस्वती को कैसे करें खुश सुनिए बाबा मंदिर के पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी से...

Learn How to worship Saraswati puja
फाइल फोटो
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 10:52 AM IST

देवघर: जिला में इन दिनों शहर से लेकर हरेक कस्बे तक सरस्वती पूजा को लेकर छात्र-छात्राएं तैयारी में लगे हुए है. वीणावादिनी की पूजा को लेकर पंडाल और साज-सज्जा से जुड़े तमाम कार्यो में जुटे हुए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत पर जाने की कैसे करें वीणावादिनी की पूजा अर्चना और मंत्र जाप जिससे मिलेगा लाभ.

देखें पूरी खबर

बाबा मंदिर के पुरोहित बताते हैं कि 30 जनवरी गुरुवार को माता सरस्वती की पूजा की जाएगी और शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां सरस्वती का अभिर्भाव उत्पन्न हुआ है, भगवान कृष्ण के कंठ से इनकी उत्पत्ति हुई है. जिनका रूप शुक्ल ओर स्वेत वर्ण है. सफेद वस्तु से पूजा-अर्चना की जाती है और छात्र-छात्राएं सफेद फूल-फल नैवेद्य से पूजा अर्चना कर, कपूर से आरती करते हैं.

ये भी देखें- कर्फ्यू के बावजूद हो रही सरस्वती पूजा की तैयारियां, मूर्तिकारों की मेहनत पर इस बार पड़ा है असर

साथ ही माता सरस्वती की पूजा के मंत्र की अगर जानकारी न हो तो ओम सरस्वतीये नमः का जाप भी कर सकते है. वैसे विशेष रूप से अगर पूजा करना चाहते हैं तो, सिद्ध सरस्वती स्तोत्र मंत्र पाठ के साथ माता सरस्वती के मुस्कुराते हुए चेहरे का नमन कर पाठ भी कर सकते हैं.

बहरहाल, सरस्वती पूजा के दिन से ही विद्या आरंभ के भी दिन की शुरुआत होती है. जिसे वसंत पंचमी भी कहा जाता है और यह माना जाता है कि इस दिन से ही वसंत की भी प्रवृर्ति होने लगती है. इस दफे चतुर्थी का दो दिन का प्रवेश है, बुधवार को सुबह 08:30 बजे से माता सरस्वती की पूजा की जा सकती है, मगर गुरुवार को सुबह 10:41 मिनट तक पंचमी है जो सिद्ध योग है इसलिए सरस्वती पूजा गुरुवार को करने से लाभकारी होगा.

देवघर: जिला में इन दिनों शहर से लेकर हरेक कस्बे तक सरस्वती पूजा को लेकर छात्र-छात्राएं तैयारी में लगे हुए है. वीणावादिनी की पूजा को लेकर पंडाल और साज-सज्जा से जुड़े तमाम कार्यो में जुटे हुए हैं. ऐसे में ईटीवी भारत पर जाने की कैसे करें वीणावादिनी की पूजा अर्चना और मंत्र जाप जिससे मिलेगा लाभ.

देखें पूरी खबर

बाबा मंदिर के पुरोहित बताते हैं कि 30 जनवरी गुरुवार को माता सरस्वती की पूजा की जाएगी और शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां सरस्वती का अभिर्भाव उत्पन्न हुआ है, भगवान कृष्ण के कंठ से इनकी उत्पत्ति हुई है. जिनका रूप शुक्ल ओर स्वेत वर्ण है. सफेद वस्तु से पूजा-अर्चना की जाती है और छात्र-छात्राएं सफेद फूल-फल नैवेद्य से पूजा अर्चना कर, कपूर से आरती करते हैं.

ये भी देखें- कर्फ्यू के बावजूद हो रही सरस्वती पूजा की तैयारियां, मूर्तिकारों की मेहनत पर इस बार पड़ा है असर

साथ ही माता सरस्वती की पूजा के मंत्र की अगर जानकारी न हो तो ओम सरस्वतीये नमः का जाप भी कर सकते है. वैसे विशेष रूप से अगर पूजा करना चाहते हैं तो, सिद्ध सरस्वती स्तोत्र मंत्र पाठ के साथ माता सरस्वती के मुस्कुराते हुए चेहरे का नमन कर पाठ भी कर सकते हैं.

बहरहाल, सरस्वती पूजा के दिन से ही विद्या आरंभ के भी दिन की शुरुआत होती है. जिसे वसंत पंचमी भी कहा जाता है और यह माना जाता है कि इस दिन से ही वसंत की भी प्रवृर्ति होने लगती है. इस दफे चतुर्थी का दो दिन का प्रवेश है, बुधवार को सुबह 08:30 बजे से माता सरस्वती की पूजा की जा सकती है, मगर गुरुवार को सुबह 10:41 मिनट तक पंचमी है जो सिद्ध योग है इसलिए सरस्वती पूजा गुरुवार को करने से लाभकारी होगा.

Intro:देवघर सादा फूल फल वस्त्र से खुश होती है वीणावादिनी, कैसे करे पूजा जाने ईटीवी भारत पर।


Body:एंकर देवघर इन दिनों शहर से लेकर हरेक कस्बे में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र छात्राएं एक सप्ताह से पूजा की तयारी में लगे हुए है। और वीणावादिनी की पूजा को लेकर पंडाल और साज सज्जा से जुड़ी तमाम कार्यो में जुटे हुए है। ऐसे में ईटीवी भारत मे जाने की कैसे करे वीणावादिनी की पूजा अर्चना और मंत्र जाप जिससे मिलेगा लाभ। जानकारी के मुताबिक बाबा मंदिर पुरोहित बताते है कि 30 जनवरी गुरुवार को माता सरस्वती की पूजा की जाएगी। और शास्त्रों के अनुसार इस दिन माँ सरस्वती का अभिर्भाव उत्पन्न हुई है जो भगवान कृष्ण के कंठ से इनकीं उत्पत्ति हुई है। जिनका रूप शुक्ल ओर स्वेत वर्ण है जिनको सफेद वस्तु से पूजा अर्चना की जाती है। ओर छात्र छात्राएं सफेद फूल फल नावेद से पूजा अर्चना कर कपूर से आरती कर सकते है। साथ ही माता सरस्वती की पूजा का मंत्र अगर जानकारी न हो तो ओम सरस्वतीये नमः का जाप भी कर सकते है वैसे विशेष रूप से अगर पूजा करना चाहते है तो सिद्ध सरस्वती स्तोत्र मंत्र पाठ के साथ माता सरस्वती का मुस्कुराते हुए चेहरे का नमन कर पाठ भी कर सकते है।


Conclusion:बहरहाल,सरस्वती पूजा के दिन से ही विद्या आरंभ का भी दिन की शुरुआत होती है। जिसे बसंत पंचमी भी कहा जाता है और यह माना जाता है कि इस दिन से ही बसंत का भी प्रविर्ती होने लगती है। इस दफे चतुर्थी का दो दिन का प्रवेश है बुधवार को सुबह 08:30 से माता सरस्वती की पूजा की जा सकती है मगर गुरुवार को सुबह 10:41 मिनट तक पंचमी है जो सिद्ध योग है इस लिए सरस्वती पूजा गुरुवार को करने से लाभकारी होगा।

बाइट प्रमोद श्रृंगारी,पुरोहित बाबा मंदिर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.