देवघरः राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल अपनी-अपनी बिसात बिछाने में जुटे हैं. वहीं बीजेपी और लोजपा के बीच देवघर के जरमुंडी सीट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि लोजपा जरमुंडी सीट को लेकर लगातार दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें- रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार, अंडरग्राउंड केबलिंग करने वाली कंपनी से मांगी गई थी लेवी
लोजपा कर रही जीत का दावा
जरमुंडी सीट से भाजपा और लोजपा दोनों में असमंजस की स्थिति है. एक तरफ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान जरमुंडी सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इस सीट पर अपना दावा जता रहे हैं. जरमुंडी सीट को लेकर लोजपा किसी भी तरह के समझौता करने की मूड में नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान का कहना है कि जरमुंडी सीट से जीतकर अब तक जो भी प्रतिनिधि विधानसभा पहुंचे हैं, उन्होंने इलाके की जनता के साथ सिर्फ छलावा किया है. वीरेंद्र प्रधान का दावा है कि इस दफे जरमुंडी सीट पर लोजपा जीत का परचम लहराएगी और इस क्षेत्र में विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे.