ETV Bharat / state

पीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवघर में बढ़ाई जा रही है सुरक्षा, डीजीपी नीरज सिन्हा ने लिया जायजा - Jharkhand News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम और श्रावणी मेला की तैयारी को देखते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा देवघर पहुंचे. बाबा नगरी पहुंचने के बाद सुरक्षा व्यवस्था का डीजीपी ने जायजा लिया. श्रावणी मेला में भीड़ की आशंका को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

Jharkhand DGP
Jharkhand DGP
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 2:21 PM IST

देवघर: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज देवघर दौरे पर पहुंचे. जहां वे देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन और श्रावणी मेला के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं कोरोना के कारण दो साल बाद हो रहे श्रावणी मेला में भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के डीजीपी ने निर्देश दिए हैं

इसे भी पढ़ें: देवघर में श्रावणी मेलाः मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक गेट, शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

देवघर दौरे पर क्यों पहुंचे डीजीपी: डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल के बाद श्रावणी मेला में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा. देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन 14 जुलाई से शुरू होगा. देवघर दौरे पर पहुंचे डीजीपी को परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने बताया कि आज का दौरा श्रावणी मेला के आयोजन की तैयारियों और देवघर में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा के लिए है.

झारखंड पुलिस कर रही बेहतर काम: राज्य में लगातार हो रहे लूट, डकैती और हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस बेहतर काम कर रही है. बोकारो के चास स्थित इंडियन बैंक में डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस केस में पुलिस ने 22 लाख रिकवर कर चार लोगों की गिरफ्तारी की है. बाकी अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार अपना अभियान चला रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीजीपी ने कहा देवघर की घटना में भी एसपी ने बहुत बढ़िया काम किया है, सारा केस डिटेक्ट हो चुका है. इसके बारे में भी शीघ्र पता चला जाएगा.

देवघर: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज देवघर दौरे पर पहुंचे. जहां वे देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन और श्रावणी मेला के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया. बताया जा रहा है कि देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. वहीं कोरोना के कारण दो साल बाद हो रहे श्रावणी मेला में भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के डीजीपी ने निर्देश दिए हैं

इसे भी पढ़ें: देवघर में श्रावणी मेलाः मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक गेट, शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

देवघर दौरे पर क्यों पहुंचे डीजीपी: डीजीपी नीरज सिन्हा ने कहा कि कोरोना काल के बाद श्रावणी मेला में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है. इसे लेकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा. देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन 14 जुलाई से शुरू होगा. देवघर दौरे पर पहुंचे डीजीपी को परिसदन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उन्होंने बताया कि आज का दौरा श्रावणी मेला के आयोजन की तैयारियों और देवघर में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा के लिए है.

झारखंड पुलिस कर रही बेहतर काम: राज्य में लगातार हो रहे लूट, डकैती और हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस बेहतर काम कर रही है. बोकारो के चास स्थित इंडियन बैंक में डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस केस में पुलिस ने 22 लाख रिकवर कर चार लोगों की गिरफ्तारी की है. बाकी अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार अपना अभियान चला रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीजीपी ने कहा देवघर की घटना में भी एसपी ने बहुत बढ़िया काम किया है, सारा केस डिटेक्ट हो चुका है. इसके बारे में भी शीघ्र पता चला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.