देवघर: आसनसोल डिवीजन का सबसे कमाऊ स्टेशन देवघर जिले का जसीडीह स्टेशन है. जो हावड़ा-पटना मुख्यमार्ग पर स्थित है. यहां से 150 से ज्यादा ट्रेन हर दिन गुजरती है. जसीडीह रेलवे स्टेशन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि संथाल परगना के 6 जिलों के यात्री यहां से सफर करते हैं. जसीडीह रेलवे स्टेशन को A ग्रेड का दर्जा भी मिल चुका है और अब इस स्टेशन को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है.
जसीडीह स्टेशन में श्रावणी मेले में 40 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. रेलवे ने कांवरियों की सुविधा के लिए बेहतर तैयारियां की है. इस स्टेशन में पांच प्लेटफॉर्म है. इस रुट में 200 से भी ज्यादा ट्रेन चलती है. यात्रियों की माने तो देवघर के जसीडीह स्टेशन के सामने लहराता तिरंगा झंडा इन्हें बाबा भोले के भक्ति के साथ देश भक्ति का भी अहसास कराता है.
इसे भी पढे़ं:- राजधानी सहित पूरे राज्य में एक बार फिर बदलेगा मौसम, 3 फरवरी से 7 फरवरी तक बारिश के आसार
स्टेशन परिसर के सामने वर्टिकल गार्डन और अन्य खूबसूरत दृश्य को भी लगाया गया है, जिसमें मधुबनी और देवघर पेंटिंग भी शामिल है. इसके अलावा प्रवेश द्वार को नया लुक दिया जा रहा है, जिसमें बाबा मंदिर की आकृति को बनाने की प्रक्रिया जारी है. जसीडीह स्टेशन को पूरी तरीके से हाइटेक कर यात्रियों की सुविधा के साथ सुरक्षा और सौंदर्यीकरण का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.