देवघरः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण का मतदान 20 दिसंबर को होना है. बुधवार को तमाम दलों के प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार का शोरगुल थम गया. इसी कड़ी में आखिरी दिन लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जरमुंडी विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी बीरेंद्र प्रधान ने रोड शो कर के जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
यह भी पढ़ें- प्रचार के आखिरी दिन भोजपुरी सितारों की धूम, बीजेपी से रविकिशन तो महागठबंधन से छोटू रंगीला ने मांगा वोट
लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जरमुंडी विधानसभा सीट से उनकी जीत पक्की है और जनता का आशीर्वाद भी उन्हें मिल रहा है और जनता उन्हें भारी संख्या में समर्थन दे रही है. उन्होंने कहा कि उनका किसी से कोई टक्कर नहीं है बल्कि उनसे सभी की टक्कर है. जरमुंडी विधानसभा सीट जीत कर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के कंधों को मजबूत करेंगे.