देवघर: चाइना से फैला नोवल कोरोना वायरस ने अब पूरे विश्व के साथ भारत में भी अपने पांव पसारे हैं. जिसके बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था जो रविवार को देवघर में शत-प्रतिशत सफल हुआ है.
जनता कर्फ्यू का आह्वान
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था, जो देवघर में सफल दिख रहा है. बाबा मंदिर सहित पूरे जिले में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. देवघर बाजार पूरी तरह बंद और सड़कें वीरान सी लग रही हैं. इसे लेकर प्रशासन भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की अपील पर ठहर गया धनबाद, जिले की सड़कें हुईं सूनी
जनता कर्फ्यू सफल
अगर कोई व्यक्ति घर से निकलता भी है तो किसी आवश्यकता के लिए ही निकलता है. इस दौरान कोई यात्री दिखते भी हैं तो थर्मल टेस्ट के बाद ही शहर में एंट्री करने की अनुमति दी जा रही है. कुल मिलाकर जनता कर्फ्यू देवघर में सफल साबित होते दिख रहा है.