देवघर: कांग्रेस के भारत जोड़ो अभियान (Bharat Jodo Abhiyan) के तहत देवघर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को जिला में गौरव यात्रा (Gaurav Yatra) निकाली गई. यह गौरव यात्रा 14 अगस्त तक चलेगी. इसके तहत पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी शामिल हुए. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रांची से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचें थे.
इसे भी पढ़ें: शहीद की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, माल्यार्पण के बाद कांग्रेस निकालने वाली थी गौरव यात्रा
देशभक्ति का नया अलख जगाने का प्रयास: गौरव यात्रा की शुरुआत देवघर के रोहिणी से की गई. कृषि मंत्री ने गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. वही कृषि मंत्री पदयात्रा कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देश के सभी जिलों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत देशभक्ति का नया अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान हम जिले के सभी प्रखंडों में जा कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करेंगे.
गौरव यात्रा को लेकर मार्ग निर्धारित: जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय ने बताया कि गौरव यात्रा को लेकर मार्ग निर्धारित कर तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 अगस्त को देवघर जिला में आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th anniversary of independence) पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सभी प्रखंड देवघर, देवीपुर, मधुपुर, मार्गोमुण्डा, कोरों से होते हुए देवघर के टावर चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास इस कार्यक्रम का समापन होगा.