देवघरः झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पार्थिव शरीर उनके माधोपुर स्थित केलाबगान से पैतृक गांव मार्गो मुंडा पिपरा के लिए ले जाया गया. माधोपुर में उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे. सड़क मार्ग से उनके पार्थिव शरीर को पिपरा गांव ले जाया गया, जहां उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: तालाब में हाथियों के बीच संघर्ष, एक हाथी के बच्चे की मौत
हाजी हुसैन अंसारी की शव यात्रा
इस अंतिम यात्रा में झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके गांव जा रहे हैं. वहीं मधुपुर में मत्री हाजी हुसैन के आवास पर काफी संख्या में लोग पहुंचे. सभी समुदाय के लोगों ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के अंतिम दर्शन किया. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पिपरा के लिए ले जाया गया. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.