देवघरः जिले के सदर अस्पताल परिसर में एक सामाजिक संस्था की ओर से भोजन सेवा केंद्र की शुरुआत की गई है. इसका शुभारंभ देवघर विधायक नारायण दास और उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह की ओर से संयुक्त रूप से दिप प्रज्ज्वलित कर और फीता काटकर किया. संस्था की ओर से देवघर सदर अस्पताल में इलाज कराने आए परिजनों को 5 रुपये में 4 रोटी और सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा.
और पढ़ें- PSI बनेंगे अब साइबर एक्सपर्ट, पुलिस लाइन में शुरू हुई ट्रेनिंग
वहीं स्थानीय विधायक ने कहा कि देवघर देने वालों की नगरी है. इस संस्था ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाकर एक सराहनीय कार्य किया है. इस तरह की प्रयास की सराहना करते हुए देवघर उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा इस कोरोना काल मे जरूरतमंदों को हर संभव सहायता करने में सरकार के साथ समाज का भी बड़ा दायित्व है. ऐसे प्रयास की सराहना की जानी चाहिए. वहीं उपायुक्त ने कहा कि इसी तरह समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए. बहरहाल, इस रोटी बैंक के उद्घाटन के अवसर पर संस्था से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.