देवघर: देवघर एयरपोर्ट पर बीते तीन दिनों से किसी भी फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली, पटना, कोलकाता सहित अन्य जगह के लिए फ्लाइट की उड़ान मौसम खराब होने के कारण रद्द कर दी गई है. जिस वजह से यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है.
इसे भी पढ़ें: मुंबई-रांची इंडिगो फ्लाइट की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, पैसेंजर को हो रही थी खून की उल्टी, इलाज के दौरान मौत
फ्लाइट रद्द होने के संबंध में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम खराब हेने के कारण देवधर से उड़ान भरने वाली हवाई जहाज को तत्काल रोक दिया गया है. साथ ही देवघर आने वाले फ्लाइट पर भी रोक लगा दी गई है. जबतक मौसम ठीक नहीं हो जाता तबतक यहां किसी भी फ्लाइट का टेक ऑफ और लैंडिंग नहीं होगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले भी मौसम खराब होने के कारण देवघर में टेक ऑफ और लैंडिंग रद्द कर दी गई थी. यहां के एयरपोर्ट के रनवे पर मौसम खराब होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है. जिसके कारण किसी भी हवाई जहाज को लैंडिंग करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी चीज को देखते हुए फिलहाल फ्लाइट की उड़ान पर रोक लगा दी गई है. विजिबिलिटी को ठीक करने की कवायद पूर्व में की गई थी, लेकिन अभी तक तकनीकी सेल ने इस कार्य को पूरा नहीं किया है. जिसके वजह से देवघर एयरपोर्ट से यात्रियों को निराश लौटना पड़ता है.
देवघर से दिल्ली जा रहे एक यात्री ने बताया कि 16 दिन पहले उसने दिल्ली के लिए टिकट बुक कराई थी, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पता चला कि दिल्ली वाली हवाई जहाज रद्द कर दी गई है. एक दिन पहले स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे भी दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन फ्लाइट रद्द होने के कारण वो ट्रेन से दिल्ली निकल गए.