देवघर: बाबानगरी में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. खबर मिल रही है कि एक यात्री बस पेड़ से टकरा गई है. इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री घायल हैं. सभी दुमका में आयोजित जेएमएम की रैली से लौट रहे थे.
पेड़ से टकराई बस
बता दें कि घटना सारठ थाना क्षेत्र के केंचुआबांक में घटी है. जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकरा आई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं कई यात्री घायल हो गए हैं. जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है. वहीं हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.