ETV Bharat / state

देवघर: साइबर अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार

देवघर के बुढई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 28 मोबाइल फोन, एटीएम, पासबुक, बरामद किया है.

​​criminal arrested, अपराधी गिरफ्तार
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 9:39 PM IST

देवघर: जिले की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने एक बार अपनी निगहबानी की बेहतरीन नजीर पेश करते हुए पांच पेशेवर साइबर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा दिया है. जिले के बुढई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

ठगी कर जमा की अकूत संपत्ति
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. डीएसपी नेहा बाला की माने तो सभी आरोपी डेलीपाथर गांव में छिपे हुए थे. जिन्हें छापेमारी कर दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 28 मोबाइल फोन, एटीएम पासबुक, बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार मंडल, अविनाश मंडल, पिंटू मंडल, अशोक मंडल, लोचन मंडल के नाम भी शामिल हैं. जिन्होंने देशभर के लोगों से ठगी कर अकूत संपत्ति जमा कर रखी है.

ये भी पढे़ं- सावधान! खतरे में है बच्चों की जान, लापरवाह बना प्रशासन, नहीं दे रहा ध्यान

सकते में साइबर अपराधी
बहरहाल, साइबर डीएसपी नेहा बाला की इस कार्रवाई से इलाके में चल रहे साइबर अपराध जगत में हड़कंप मचा गया है. ऐसे में लगातार हो रही कार्रवाई से साइबर अपराधी सकते में हैं.

देवघर: जिले की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने एक बार अपनी निगहबानी की बेहतरीन नजीर पेश करते हुए पांच पेशेवर साइबर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा दिया है. जिले के बुढई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

ठगी कर जमा की अकूत संपत्ति
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. डीएसपी नेहा बाला की माने तो सभी आरोपी डेलीपाथर गांव में छिपे हुए थे. जिन्हें छापेमारी कर दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 28 मोबाइल फोन, एटीएम पासबुक, बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार मंडल, अविनाश मंडल, पिंटू मंडल, अशोक मंडल, लोचन मंडल के नाम भी शामिल हैं. जिन्होंने देशभर के लोगों से ठगी कर अकूत संपत्ति जमा कर रखी है.

ये भी पढे़ं- सावधान! खतरे में है बच्चों की जान, लापरवाह बना प्रशासन, नहीं दे रहा ध्यान

सकते में साइबर अपराधी
बहरहाल, साइबर डीएसपी नेहा बाला की इस कार्रवाई से इलाके में चल रहे साइबर अपराध जगत में हड़कंप मचा गया है. ऐसे में लगातार हो रही कार्रवाई से साइबर अपराधी सकते में हैं.

Intro:देवघर सींखचों में कैद हुए बैंक अकाउंट के लुटेरे, 28 मोबाइल, एटीएम-पासबुक समेत 5 गुर्गे गिरफ्तार।Body:एंकर-देवघर की सायबर डीएसपी नेहाबाला ने एक बार अपनी निगहबानी की बेहतरीन नज़ीर पेश करते हुए पांच पेशेवर सायबर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा दिया है। जिले के बुढई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि, साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। डीएसपी नेहबाला की माने तो, सभी आरोपी डेलीपाथर गांव में छिपे हुए थे जिन्हें, छापेमारी कर दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 28 मोबाइल फोन,एटीएम पासबुक, बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार मंडल,अविनाश मंडल,पिन्टु मंडल,अशोक मंडल,लोचन मंडल के नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने देशभर के लोगों से ठगी के अकूत सम्पत्ति जमा कर रखी है।

Conclusion:बहरहाल,सायबर डीएसपी नेहाबाला के इस कार्रवाही से इलाके में चल रहे सायबर अपराध जगत में हड़कंप मची हुई है। ऐसे में साइबर अपराधियो पर लगातार हो रहे कार्रवाही से सायबर अपराधी सख्ते में है। फिर भी नेहाबाला की पैनी नजर उन्ही पर है और एक एक को धर दबोचा जा रहा है। और आज एक उपलब्धि फिर देवघर पुलिस को मिली।

बाईट नेहाबाला साईवर डीएसपी देवघर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.