देवघर: जिले की साइबर डीएसपी नेहा बाला ने एक बार अपनी निगहबानी की बेहतरीन नजीर पेश करते हुए पांच पेशेवर साइबर अपराधियों को अंजाम तक पहुंचा दिया है. जिले के बुढई थाना क्षेत्र के डेलीपाथर से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ठगी कर जमा की अकूत संपत्ति
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. डीएसपी नेहा बाला की माने तो सभी आरोपी डेलीपाथर गांव में छिपे हुए थे. जिन्हें छापेमारी कर दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 28 मोबाइल फोन, एटीएम पासबुक, बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार मंडल, अविनाश मंडल, पिंटू मंडल, अशोक मंडल, लोचन मंडल के नाम भी शामिल हैं. जिन्होंने देशभर के लोगों से ठगी कर अकूत संपत्ति जमा कर रखी है.
ये भी पढे़ं- सावधान! खतरे में है बच्चों की जान, लापरवाह बना प्रशासन, नहीं दे रहा ध्यान
सकते में साइबर अपराधी
बहरहाल, साइबर डीएसपी नेहा बाला की इस कार्रवाई से इलाके में चल रहे साइबर अपराध जगत में हड़कंप मचा गया है. ऐसे में लगातार हो रही कार्रवाई से साइबर अपराधी सकते में हैं.