देवघर: देवीपुर थाना क्षेत्र के खिरवातरी एम्स के नजदीक सोमवार को 11 बजे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया. ग्रामीणों का आरोप है कि देवीपुर सीओ अंधरे में पुलिस बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की और पुलिस ने हवाई फायरिंग की.
इसे भी पढ़ें-देवघरः 1 दर्जन साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
फायरिंग में घायल हुए ग्रामीण
इस दौरान कुछ लोग जख्मी भी हुए. सड़क जाम और बवाल की खबर मिलते ही तीन थाने की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ विकाश श्रीवास्तव और एसडीएम मनोज यादव मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत से गुस्साए ग्रामीणों को समझाया. वहीं उनकी मांगों को पूरा करने और आरोपी सीओ के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान सीओ के खिलाफ ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला.