ETV Bharat / state

लोगों और पानी की कमी से जूझता अग्निशमन विभाग, अग्निकांड की घटनाओं पर काबू पाना होगा मुश्किल - अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

देवघर अग्निशमन विभाग पानी और कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में अगर कहीं आग लगने की घटना होती है तो उसपर काबू पाना प्रशासन के लिए मुश्किल हो जाएगा.

fire department is short of water and hands in Deoghar
बढ़ सकती है अग्निकाण्ड की घटना
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:06 PM IST

देवघर: गर्मी की दस्तक के साथ ही आग लगने की घटना में भी बढ़ोतरी होने लगती है. इसके लिए अग्निशमन विभाग को खासकर गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले अपनी तैयारी मुकम्मल करनी पड़ती है. इसके लिए हमेशा चौकस और मुस्तैद रहना पड़ता है. लेकिन जिला अग्निशमन विभाग पानी और लोगों की कमी से जूझ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम

अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

देवघर में अग्निशमन विभाग के पास 5 बड़ी और 2 छोटी गाड़ियां है. अग्निशमन विभाग के सामने पानी की किल्लत की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. विभाग के अनुसार पहले बेलाबगान स्थित पंप से टैंकर में पानी भरने की व्यवस्था थी. लेकिन सड़क चौड़ीकरण के काम के बाद ये पंप खराब पड़ा है. ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इन्हें पानी की कमी से जूझना पड़ता है. जबकि जिला में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यही हाल मधुपुर अनुमंडल का भी है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल पूरी मुस्तैदी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो जाता है. लेकिन अधिक पानी की जरूरत पड़ने पर जवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी के अनुसार जिला प्रशाशन को पत्र के जरिए इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है, अभी-भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

अग्निकांड पर काबू पाना होगा मुश्किल
विभाग के पास संसाधन की कमी की बात की जा रही है और सरकार से इसपर ध्यान देने का आग्रह भी किया जा रहा है. अग्निशमन पदाधिकारी की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगलगी की घटना बढ़ी है. पिछले वर्ष की तिमाही तक 25 कि संख्या में आगलगी का मामला सामने आया था. इस वर्ष इसकी संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. देवघर अग्निशमन विभाग में कर्मियों की भी कमी साफ देखी जा सकती है.

देवघर: गर्मी की दस्तक के साथ ही आग लगने की घटना में भी बढ़ोतरी होने लगती है. इसके लिए अग्निशमन विभाग को खासकर गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले अपनी तैयारी मुकम्मल करनी पड़ती है. इसके लिए हमेशा चौकस और मुस्तैद रहना पड़ता है. लेकिन जिला अग्निशमन विभाग पानी और लोगों की कमी से जूझ रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- बिहार में आग का तांडव, एक की परिवार के 5 लोगों की मौत, चार मासूम

अभी तक नहीं हुआ समस्या का समाधान

देवघर में अग्निशमन विभाग के पास 5 बड़ी और 2 छोटी गाड़ियां है. अग्निशमन विभाग के सामने पानी की किल्लत की एक बड़ी समस्या बनी हुई है. विभाग के अनुसार पहले बेलाबगान स्थित पंप से टैंकर में पानी भरने की व्यवस्था थी. लेकिन सड़क चौड़ीकरण के काम के बाद ये पंप खराब पड़ा है. ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए इन्हें पानी की कमी से जूझना पड़ता है. जबकि जिला में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. यही हाल मधुपुर अनुमंडल का भी है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल पूरी मुस्तैदी के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो जाता है. लेकिन अधिक पानी की जरूरत पड़ने पर जवानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी के अनुसार जिला प्रशाशन को पत्र के जरिए इसकी जानकारी भी दी जा चुकी है, अभी-भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

अग्निकांड पर काबू पाना होगा मुश्किल
विभाग के पास संसाधन की कमी की बात की जा रही है और सरकार से इसपर ध्यान देने का आग्रह भी किया जा रहा है. अग्निशमन पदाधिकारी की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगलगी की घटना बढ़ी है. पिछले वर्ष की तिमाही तक 25 कि संख्या में आगलगी का मामला सामने आया था. इस वर्ष इसकी संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. देवघर अग्निशमन विभाग में कर्मियों की भी कमी साफ देखी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.