देवघर: कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन 4.0 की भी घोषणा कर दी गयी है. जिले में प्रशासन के अलर्ट किए जाने के बाद किसानों में डर का माहौल है. ऐसे में अब किसानों के सामने रोजी रोटी की चिंता बढ़ गयी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
किसानों ने कहा कि इस बार बारिश के कारण आम से लेकर सभी सब्जियों में काफी नुकसान हुआ है और अब अम्फान चक्रवात के आने की खबर से उन्हें चिंता सताने लगी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है. जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ. किसी तरीके से कुछ फसलों को दोबारा खड़ा किया गया था कि अम्फान चक्रवात के आने की खबर आ गयी. जिससे उन्हें तीसरी मार झेलनी पड़ेगी. अब उम्मीद है तो बस सरकार से कुछ क्षति-पूर्ति मिलने की.