देवघर: श्रावणी मेला 2023 को लेकर देवघर प्रशासन कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इस बार जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा के लिए देवघर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क सेवा उपलब्ध करायी गई है.
प्रसाद योजना के तहत श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं निःशुल्कः प्रसाद योजना के तहत कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आध्यात्मिक भवन में निःशुल्क आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जहां बेहतर आवासन के साथ पेयजल, शौचालय, मोबाइल चार्जिंग, स्नानागार आदि की निःशुल्क व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है.
सात एकड़ में बनाया गया है आध्यात्मिक भवनः सात एकड़ भूमि पर बनाए गए आध्यात्मिक भवन में श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधा सुनिश्चित की गई है. जसमें आध्यात्मिक हॉल, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था (पुरुषों के लिए 50 इकाई और महिलाओं के लिए 50 इकाई), खाद्य स्टॉल, दुकानें, प्राथमिक चिकित्सा आदि की सुविधा श्रद्धालुओं को निःशुल्क उपलब्ध करायी गई है. जहां पहुंचकर श्रद्धालु अपनी थकान मिटा रहे हैं.
आध्यात्मिक भवन में भोजन की भी व्यवस्थाः साथ ही देश-विदेश से देवघर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक भवन सरासनी में भोजन की भी व्यवस्था की गई है. जहां कम से कम शुल्क में श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था है. इस बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि देवघर श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. जिसके मद्देनजर पूरे मेला क्षेत्र में कांवरियों की सुविधा के लिए निःशुल्क रहने, नहाने और अन्य सुविधा दी जा रही है. ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति मिल सके.