देवघरः देवघर नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार को एससी-एसटी एक्ट (ST SC Case) के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम विष्णुकांत झा है. वह देवघर के बैद्यनाथ गार्डन कास्टर टाउन निवासी हैं. बताते चलें कि विष्णुकांत झा देवघर के जानेमाने समाजसेवी हैं (Deoghar Social Worker Arrested) और पूर्व में गोड्डा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.
ये भी पढे़ं-Gang Rape in Deoghar: देवघर में मानवता शर्मसार, मां के सामने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म
21 अक्टूबर को विष्णुकांत झा पर दर्ज हुई थी प्राथमिकीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिखिया थाना क्षेत्र के पुनसिया निवासी नकुल दास ने कुंडा थाना में 21 अक्टूबर 2022 को विष्णुकांत झा पर मारपीट कर जाति सूचक शब्द कह कर गाली-गलौज करने के आरोप में एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कराया (FIR In Kunda Police Station) था. जिस पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
नकुल दास ने लगाया था मारपीट का आरोपः पुलिस को दिए गए आवेदन में नकुल दास ने जिक्र किया है कि देवघर के बिलासी मोहल्ला में वह जूता-चप्पल सिलाई का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. 21 अक्टूबर 2022 को वह चप्पल मरम्मत का काम कर रहा था. उसी क्रम में विष्णुकांत झा वहां पहुंचे और पहले अपना चप्पल मरम्मत करने की बात कही.
थोड़ा इंतजार करने की बात कहने पर आगबबूला हुए थे विष्णुकांतः इस पर नकुल ने विष्णुकांत झा से कहा कि थोड़ा रुकना होगा. पहले का काम निपटा लेते हैं, फिर आपका काम करेंगे. नकुल का आरोप है कि इतना सुनते ही विष्णुकांत झा जाति सूचक शब्द कह कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. यह देख कर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. बगल में खड़े लोगों ने बीच-बचाव कर मेरी जान बचाई.