देवघर: जिला ओलंपिक संघ 2023-2027 सत्र के चुनाव के लिए नामांकन रविवार से शुरू हो गया है. पहले दिन कुल 26 लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए पर्चा भरा है. आज नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. चुनाव 1 अक्टूबर को होंगे.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur Golden Baby League: रोनाल्डो हिल टॉप स्कूल ने जेपीएस जूनियर्स को 4-1 से हराया
एक अक्टूबर को होने वाले देवघर ओलंपिक संघ चुनाव में कुल 26 पदों के लिए पर्चा भरा जाएगा. जिसमें अभी तक अध्यक्ष पद के लिए 1, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 4, सचिव के लिए 1, कोषाध्यक्ष के लिए 1, संयुक्त सचिव के लिए 5 और कार्यकरणी सदस्य के लिए 10 पर्चा भरा गया है. पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए सुनील खवाड़े, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए गोपा पाठक, संजय मालवीय, रामप्रवेश सिंह. उपाध्यक्ष के लिए वीरेंद्र सिंह, सुरेशानंद झा, विजय प्रताप सनातन, गणेश श्रृंगारी. महासचिव के लिए चंदना झा, कोषाध्यक्ष के लिए नवीन शर्मा. संयुक्त सचिव के लिए गिरधारी यादव, कृष्ण कुमार, पंकज भालोठिया, वीरेंद्र प्रसाद, रितेश केसरी. कार्यकारी सदस्य के लिए संजय कुमार झा, मलय सरकार, मयूरी कुमारी, कौशल सिंह, आलोक बोस, सूरज झा, हर्षवर्धन, श्वेता सिंह, दीपक कुमार और विप्लव विश्वास ने नामांकन कराया है. आज नामांकन की आखिरी तारीख है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सभी निर्विरोध होंगे या चुनाव होगा.
इस मौके पर सचिव आशीष झा ने बताया कि पूरा चुनाव संवैधानिक तरीके से कराया जा रहा है. दो महीने पहले एजीएम की सूचना और जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त खेलों की सूची जारी कर दी गई थी. इस चुनाव प्रक्रिया में 25 संघ से दो-दो लोग भाग लेंगे, जिसमें कुल 50 लोग वोट करेंगे. 1 अक्टूबर को झारखंड ओलंपिक संघ की ओर से ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है, जो चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराएंगे और परिणाम की घोषणा करेंगे.