देवघरः महामारी कोविड 19 का दोबारा प्रभाव के आशंका को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसको लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को विशेष ड्राइव चलाया गया. देवघर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय टावर चौक से लेकर लक्ष्मी मार्केट तक लोगों को घर से निकलते वक्त मास्क लगाने की सलाह दी गई. साथ ही चेतावनी भी दी गई, अगर दोबारा बिना मास्क के पाए गए तो उनसे अर्थदंड वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस में ईडी के नोडल अफसर बने सीआईडी एसपी, ED को भेजेंगे आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों की रिपोर्ट
बहरहाल, कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान में निकले जिला प्रशासन ने अतिक्रमण को लेकर भी सख्ती दिखाई. इस दौरान ऐसे दुकानदारों को जो दुकान के बाहर अपने सामानों को रखते हैं, उन्हें हिदायत दी गई कि सामान दुकान के अंदर ही रखें. चेतावनी दी गई कि दुकानदार ऐसा नहीं करते तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.