मधुपुर, देवघर: स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार में सरकार करोड़ों रुपए खर्च भी कर रही है. लेकिन सरकार की कोशिश बेकार होती नजर आ रही है. वजह है सरकार की जरा सी लापरवाही. इसका एक उदाहरण है मधुपुर में सड़क किनारे दीवारों पर बने स्वच्छता पेंटिंग, जोअब झाड़ियों से छिप गए हैं.
झाड़ियों से छिप गई है वॉल पेंटिंग
एक ओर जहां देश भर में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में मनाने का फैसला लिया है. जिसके लिए सरकार काफी खर्च भी कर रही है. इसके तहत देश भर में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जा रहे हैं. इस अभियान के दौरान सरकार सड़क किनारे सरकारी कार्यालयों की दीवारों पर स्वच्छता संबधी पेंटिंग भी बनवा रही है, लेकिन इसकी देख- रेख करने वाले अधिकारी लापवाह नजर आ रहे हैं.
शहर को स्वच्छ बनाने के लिए आए दिन सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है. उसके बाद भी शहर की सफाई व्यवस्था रफ्तार नहीं पकड़ रही है. जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों और गली मोहल्लों की दीवारों पर होर्डिंग और वॉल पेटिंग कराई गई है. जो इस समय पूरी तरह से झाड़ियों से ढक चुकी हैं. वहीं मधुपुर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पेयजल और स्वच्छता मंडल की ओर से दीवारों पर पेंटिंग कराई गयी है, ताकि लोगों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जा सके. इसके लिए शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेज समेत एसडीओ कार्यालय, बस पड़ाव, डाक बंगला मैदान, स्वच्छता प्रमंडल विभाग के दीवारों में स्वच्छता का संदेश लिखा गया है. लेकिन स्वच्छता का संदेश इन दिनों झाड़ियों में छुप गया है. जिससे सारी मेहनत बेकार नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें:- जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान CM रघुवर दास पहुंचे गोड्डा, कहा- ट्रंप को भी पड़ती है मोदी की जरूरत
पेंटिंग बनी दीवारों की साफ सफाई कराने की दिशा में नगर परिषद भी उदासीन बना हुआ है. जबकि शहर की साफ-सफाई की जवाबदेही नगर परिषद की है. इस मामले में समाजसेवी सहीम खान का कहना है कि स्वच्छता के नाम पर सरकार सिर्फ लूट रही है. लोगों तक स्वच्छता संदेश पहुंचे, इसके लिए कोई भी विभाग पहल नहीं कर रहा है. सिर्फ स्वच्छता का संदेश लिख देने से लोग जागरूक नहीं होंगे. इसके लिए लोगों तक संदेश पहुंचना जरूरी है, तभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकेंगे. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने स्वच्छता अभियान के प्रचार-प्रसार में कराए गए वॉल पेंटिंग से झाड़ियों को हटाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि एक विशेष अभियान चला कर गांधी जयंती से पहले पूरे मधुपुर को साफ सुथरा किया जाएगा.