देवघर: कोरोना संक्रमण को लेकर चार महीने से लॉकडाउन जारी है, जिससे इस बार श्रवणी मेला भी नहीं लगाया गया. बाजार बिल्कुल ही वीरान है. ऐसे अब भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन भी सामने है. हर साल इन दिनों बाजार में तरह-तरह की राखियों की दुकाने सजी रहती थी, लेकिन कोरोना काल में इस बार सिर्फ एक्का-दुक्का ही राखी की दुकाने लगी है.
कस्टमाइज राखी की मांग
इन दिनों रक्षा बंधन को लेकर बहन अपने भाईयों के लिए राखी की खरीददारी करती नजर आती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल बाजार सुने पड़े हैं. लॉकडाउन की वजह से लोग कही आना जाना भी नहीं कर पा रहे हैं. बाजार में राखी की कुछ दुकाने तो खुली है, लेकिन राखी की नई क्रेज बाजार में नहीं दिख रही है. ऐसे में बहन अपने भाईयों के लिए इस बार एक नई ट्रेंड लायी है. वह है कस्टमाइज राखी, जिसमें बहन अपने भाई का फोटो वाला राखी बनवा रही है, जो काफी खूबसूरत और आकर्षक है. ग्राहकों का कहना है कि इस राखी में भाई बहन की एक साथ फोटो लगी हुई है. राखी बांधने के बाद जब भी भाई अपनी कलाई देखेगा तो उसे बहन के पास होने का एहसास होगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना LIVE : 5.65 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले, 36,511 मौतें
कस्टमाइज राखी की कई वेराइटी
वहीं, कस्टमाइज राखी बनाने वाले दुकानदार की मानें तो इसकी काफी डिमांड आ रही है. 100 रुपये में काफी आकर्षक और खूबसूरत कस्टमाइज राखी की कई वेराइटी है, जिसका डिमांड जोरों पर है. कोरोना काल में भले ही बाजार में नई राखी नहीं आई है और न ही बाजार में ज्यादातर राखी की दुकानें लगी है. ऐसे में अब एक नई ट्रेंड बाजार में उपलब्ध है. वह भी भाई बहन की फोटो के साथ, जो लोगों को खूब भा रही है.