देवघर: देवघर के सारठ प्रखंड के पुराना बाजार स्थित बाउरी टोला में मनसा पूजा के दौरान लगे मेले में ठेले पर चाउमीन-चाट खाने से 92 लोगों के फूड प्वाइजनिंग मामले में देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने संज्ञान लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों, चिकित्सकों की टीम और पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक और उचित कदम उठाने का दिशा निर्देश जारी किया है. साथ ही मामले में उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी मरीजों का सही ढंग से इलाज कराने का निर्देश दिया है. बताते चलें कि फूड प्वाइजनिंग के शिकार सभी 92 मरीज को सारठ सीएचसी में भर्ती थे. इनमें से कई लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
कई बच्चों की स्तिथि बनी हुई है गंभीरः वहीं कई बच्चों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है. उपायुक्त ने मामले में अस्पताल के चिकित्सकों से मरीजों के स्वास्थ्य की भी जानकारी ली है. वहीं उपायुक्त विशाल सागर ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि बाहर खाने से पहले खाने की क्वालिटी का अवश्य रूप से ध्यान रखें. कई बार दुकानदार लोगों को सड़ा-गला खाना खिला देते हैं. जिससे लोग बीमार हो जाते हैं. ऐसे में फूड प्वाइजनिंग का खतरा बना रहता है.
मेले में लोगों ने खाया था चाट और चाउमिनः ज्ञात हो कि गुरुवार को मनसा पूजा के दौरान सारठ के बांवरी टोला में लोग मेला घूमने के लिए गए थे. इसी दौरान लोगों ने मेला में चाट और चाउमिन खाया था. जिसके बाद लोगों को उल्टी और दस्त होने लगी थी. जिसमें 92 लोग बीमार पड़ गए थे. इसमें कई बच्चे भी शामिल थे. हालत बिगड़ने पर बीमार लोगों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया था.
फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत दोषी दुकानदार पर हुई कार्रवाईः उक्त मामले में उपायुक्त के निर्देश पर फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत संबंधित दुकानदार के खिलाफ पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई है. साथ ही घटना के बाद उपायुक्त ने एहतियातन जिले के संबंधित पदाधिकारियों को फूड सैंपल की जांच कराने का निर्देश दिया है. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच में जुटा है.