देवघर: जिले में ब्रिटिश काल का बना स्ट्रॉन्ग रूम आज भी कार्यरत है, जिसकी स्थिति पुराना हो जाने के कारण अब जीर्णशीर्ण हो गई है. इसी का जायजा लेने के लिए उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह पहुंचे और पदाधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रूम की मरम्मती का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने दी जानकारी
स्ट्रांग रूम और ट्रेजरी का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेजरी की बिल्डिंग हाल फिलहाल बनी है, जिसकी स्थिति अभी ठीक है. लेकिन ब्रिटिश काल में बने स्ट्रांग रूम को मरम्मती की आवश्यकता है, जिसका जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसलिए इसका आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम और ट्रेजरी एक कैंपस में नहीं है. ऐसे में स्ट्रॉन्ग रूम से ट्रेजरी स्टांप ले जाने में बाहरी रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है, जिसके लिए रास्ते खोले जाएंगे. ताकि दोनों ही बिल्डिंग एक कैंपस में हो सके.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 25 सितंबर को हुए थे संक्रमित
पदाधिकारियों को निर्देश
ट्रेजरी के सभी संबंधित पदाधिकारियों संग बैठक कर स्ट्रॉन्ग रूम की देखभाल करने का निर्देश दिया गया है और जल्द ही इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित पदाधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं