देवघर: उपायुक्त विशाल सागर ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में पूछताछ की. इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल परिसर स्थित डायलिसिस सेंटर का भी निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उपायुक्त ने डायलिसिस सेंटर में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर दी उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इसके बाद उपायुक्त सदर अस्पताल परिसर में बनने वाले क्रिटिकल केयर सेंटर के स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यों पर चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-वज्रपात ने बढ़ाई स्कूलो की चिंता, कहीं तड़ित चालक खराब तो कहीं चोरी हो गया
ब्लड बैंक का भी किया निरीक्षणः उपायुक्त विशाल सागर ने पुराने सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही ब्लड स्टोरेज, ब्लड डोनेशन, जांच केंद्र, रक्त की उपलब्धता के अलावा उपायुक्त ने ब्लड बैंक के पदाधिकारी को व्यवस्था और भी बेहतर बनाने और सुचारू रूप से कार्य संचालित करने का निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ली और ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन सिस्टम पर जेनरेट करने का निर्देश दिया.
डेंगू और चिकगुनिया की रोकथाम को लेकर एक्टिव होकर करें कामः साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने पुराने सदर अस्पताल स्थित जिला आयुष कार्यालय द्वारा मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि नए और पुराने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दें, ताकि यहां आने वाले लोगों को एक सुखद अनुभूति मिल सके. इसके अलावे उपायुक्त ने ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के अलावा डेंगू, मलेरिया और चिकगुनिया के प्रति लोगों को सतर्क करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को एक्टिव होकर कार्य करने का निर्देश दिया.