देवघरः जिले में स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर स्टेडियम में परेड का पूर्वाभ्यास किया गया. इसी क्रम में गुरुवार को उपायुक्त कलमलेश्वर प्रसाद सिंह ने परेड का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण इस वर्ष सीमित लोग ही कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें- रांचीः जंगल से मिला अज्ञात युवती का शव, 6-7 दिन पहले हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं
उपायुक्त कलमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सादगी और सीमित लोगों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम नगर स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण और निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. साथ ही उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वारियर्स, चिकित्सक, सफाईकर्मियों सहित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, कोरोना के कारण इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. खासकर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम बिल्कुल ही नहीं किए जाएंगे. आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.