देवघरः झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है. जिले की दो विधानसभा सीटों देवघर और मधुपुर में भी आज मतदान हो रहा है. ठंड के बावजूद मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. मतदाता लगातार मतदान केंद्र पर जुट रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए डीसी और एसपी लगातार बूथों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि सुबह से ही मतदान जारी है. अबतक के मतदान से वे संतुष्ट हैं, सभी पोलिंग पार्टियां लगातार मतदान करा रहे हैं. अब तक लगभग 30 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदान को लेकर सुरक्षा संबंधी सारी व्यवस्था दुरूस्त है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव का चौथा चरण, 15 सीटों पर 16 को मतदान, हर सीट पर है घमासान
वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर देवघर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक सभी बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात हैं.