देवघर: रेलवे ने 12 सितंबर से 80 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जिसके बाद मधुपुर रेलवे आरक्षण काउंटर में भीड़ उमड़ पड़ी. बताया जाता है कि तकरीबन साढ़े 5 महीने बाद मधुपुर से आनंद विहार टर्मिनल, नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा मधुपुर होकर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन चलेगी. जबकि देवघर से अगरतला स्पेशल ट्रेन भी चलेगी. ट्रेन परिचालन की घोषणा के बाद महीनों पहले घर लौट आए अधिकतर लोग कामकाज की तलाश में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, गुजरात, केरल, हरियाणा, पंजाब आदि गांवों में लौटने के लिए टिकट कटाने के लिए उमड़ पड़े. टिकट काउंटर में टिकट कटाने आए अधिकतर लोगों का कहना है कि यहां कामकाज नहीं मिल रहा है. जिस कारण वो लोग जल्द से जल्द रोजी-रोटी की तलाश में अपने पुराने संस्थान में लौटना चाहते हैं.
पढ़ेंः देवघरः SDO दिनेश यादव ने संभाला पदभार, कहा- विधि व्यवस्था में सुधार होगी पहली प्राथमिकता
आरक्षण टिकट कटाने आए लोगों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार नहीं मिलने के कारण मजबूर वापस लौटना पड़ रहा है ताकि परिवार का भरण पोषण किया जा सके. यहां रोजगार की तलाश में भटकते रहे, रोजगार नहीं मिला. जिस कारण मजबूरन वापस जहां काम करते थे, वहां लौटना पड़ रहा है.