देवघरः जिले के जसीडीह में देर रात अपराधियों द्वारा एक घर में लूट की घटना को अंजाम देने से खलबली मच गई. अपराधी लाखों का माल लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के समीप देर रात किशोर सिंह के घर में देर रात लगभग पांच अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित के अनुसार 5 अपराधियों ने घर में दस्तक देकर लगभग 50 ग्राम सोना, 100 ग्राम चांदी सहित 1 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए.
यह भी पढ़ेंः दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत, कोरोना के डर से यात्रियों ने ट्रेन से उतारा
पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने पहले पत्थर फेंके जिससे ऊपर का एस्बेस्टर टूट गया और फायरिंग कर दहशत का माहौल भी बनाया, जिस कारण वे अपने बच्चों के साथ दूसरे कमरे में चले गए और किसी तरह अपनी जान बचाई. बाद में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. जसीडीह पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है.