देवघर: जिले में एक कंपनी से सामान चोरी कर ट्रक पर सामान लाद कर ले जा रहे कंपनी के ही दो स्टाफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजर सन्तु दास और सेल्स इंजीनियर शुषमीत घोष शामिल है. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.
सिंघल एंटरप्राइज कंपनी के साइट मैनेजर ने दर्ज करायी थी एफआईआरः देवघर के सिंघल एंटरप्राइज कंपनी के साइट मैनेजर योगेश पांडे ने नगर थाना में आवेदन देकर चोरी की शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने कंपनी के दो स्टाफ पर बैजनाथपुर एरिया में संचालित कंपनी से सामान चोरी का आरोप लगाया था. दिए गए आवेदन में उन्होंने लिखा था कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों ने मिलकर कंपनी के ऑफिस से सात पीस कुर्सी, चार सोफा, चार पीस फैंसी नल, पांच पीस टावर बेल्ट, पीवीसी के 14 बंडल, नेटवर्किंग साइट तार का एक बंडल, वाटर गीजर एक पीस, सीसीटीवी कैमरा नौ पीस, 10 एलईडी बल्ब बिग साइज, 5 पिन स्विच, काले पत्थर का सेंट्रर टेबल एक पीस, 65 इंच की एलईडी टीवी, फैंसी सोफा एक पीस, एक पीस सबमर्सिबल की चोरी की है.
पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तारः आवेदन मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस हरकत में आयी और उक्त स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चोरी किए गए सामान के साथ दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस मामले में नगर थाना प्रभारी ने कहा कि एक कंपनी में कंपनी के दो कर्मियों द्वारा चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है.