ETV Bharat / state

Crime News Deoghar: महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज - obscene video viral of woman in Deoghar

देवघर में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामले में महिला ने साइबर थाना पुलिस से लिखित शिकायत की है. वहीं पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-August-2023/_12082023125417_1208f_1691825057_237.jpg
Objectionable Video Of Woman Viral On Social Media
author img

By

Published : Aug 12, 2023, 2:14 PM IST

देवघर: जिला में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ पहुंचकर साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि कई दिनों पूर्व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया था. जब महिला को इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने तुरंत सोनारायठाढ़ी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की और मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-मधुपुर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

साइबर थाना पुलिस जांच में जुटीः इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल जिस अकाउंट से महिला का वीडियो वायरल हुआ था उसे बंद करा दिया गया है. पुलिस नामजद एक आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि मामले में साइबर थाना की पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

महिला उत्पीड़न के बढ़े मामलेः बता दें कि इन दिनों देवघर में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं. सोनारायठाढ़ी में महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल के साथ पिछले दिनों देवघर के मधुपुर में हथियार के बल पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. हालांकि मामले में गंभीरता दिखाते हुए देवघर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के मामले समाज के लिए चिंता का कारण है. लोगों ने इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने की मांग की है.

देवघर: जिला में सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित महिला ने परिजनों के साथ पहुंचकर साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है. पीड़ित महिला ने थाना में दिए गए आवेदन में जिक्र किया है कि कई दिनों पूर्व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया गया था. जब महिला को इसके बारे में जानकारी हुई तो उसने तुरंत सोनारायठाढ़ी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की और मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-मधुपुर में महिला का अपहरण कर गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

साइबर थाना पुलिस जांच में जुटीः इस संबंध में साइबर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का मामला आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल जिस अकाउंट से महिला का वीडियो वायरल हुआ था उसे बंद करा दिया गया है. पुलिस नामजद एक आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. हालांकि मामले में साइबर थाना की पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

महिला उत्पीड़न के बढ़े मामलेः बता दें कि इन दिनों देवघर में महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ गए हैं. सोनारायठाढ़ी में महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल के साथ पिछले दिनों देवघर के मधुपुर में हथियार के बल पर महिला से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. हालांकि मामले में गंभीरता दिखाते हुए देवघर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के मामले समाज के लिए चिंता का कारण है. लोगों ने इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.