ETV Bharat / state

Crime News Deoghar: जमीन विवाद में युवक की हत्या, शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती तो बच जाती मेरे भाई की जान- परिजन - देवघर न्यूज

देवघर में हत्या से सनसनी है. जसीडीह थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश और जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती तो उनके भाई की जान बच जाती.

Anger among family members due to young man murder in Deoghar
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 27, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 2:27 PM IST

देखें वीडियो

देवघरः शनिवार रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. जिसका पोस्टमार्टम देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें सुबोध सिंह, सागर सिंह, गागौ सिंह, लखन सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजो राय सहित अन्य शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ पवन कुमार लगातार छापेमारी कर रहे हैं. लेकिन देर रात तक पुलिसिया दबिश के बाद भी अब तक उनके हाथ खाली है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Chatra: चतरा में अपराधी बेलगाम! आपसी रंजिश में बेरहमी से युवक की हत्या

जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शनिवार रात लगभग 10 बजे एक रिश्तेदार द्वारा दूसरे रिश्तेदार की हत्या करने का मामला सामने आया है. मारे गये युवक का नाम श्रवण सिंह उर्फ दादू सिंह है, जिनका अपने रिश्तेदारों से पुराना जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर कई बार आपस में दोनों रिश्तेदारों के बीच लड़ाई होता रहा. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि श्रवण सिंह को उनके रिश्तेदारों ने तलवार और भुजाली से वार करके उनकी जान ले ली.

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार रात करीब 10 बजे घर के लिए आटा लेने के लिए दुकान गया था. कुछ दूरी पर एक झाड़ीनुमा जगह पर उन्हें आरोपियों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ उसपर तलवार और भुजाली से प्रहार करने लगे. श्रवण के सिर से लेकर पूरे शरीर में जगह जगह वार किये गये. जिससे घटनास्थल पर ही श्रवण सिंह की मौत हो गई. शोर सुनते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक सभी आरोपी फरार हो गए.

इस घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार सहित स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर हंगामा किया. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो पायी है.

एसडीपीओ ने क्या कहाः हालांकि इस मामले में एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि शनिवार देर रात से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है लेकिन बहुत जल्द सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और कानून कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है.

परिजनों का पुलिस पर आरोपः वहीं श्रवण सिंह के परिजन ने बताया कि शुक्रवार को पतारडीह के पास उनके भाई के साथ इन्हीं आरोपियों द्वारा जमीन को देने के लिए झड़प भी की गई थी. इस दौरान श्रवण के भाई के पास से 10 हजार रुपये छीन लिये और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस बाबत श्रवण के भाई ने लिखित शिकायत जसीडीह थाना को दी थी. श्रवण सिंह के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर शनिवार सुबह में उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती तो उनके भाई की हत्या नहीं होती.

देखें वीडियो

देवघरः शनिवार रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई. जिसका पोस्टमार्टम देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हत्या के मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें सुबोध सिंह, सागर सिंह, गागौ सिंह, लखन सिंह, शैलेंद्र सिंह, राजो राय सहित अन्य शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ पवन कुमार लगातार छापेमारी कर रहे हैं. लेकिन देर रात तक पुलिसिया दबिश के बाद भी अब तक उनके हाथ खाली है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Chatra: चतरा में अपराधी बेलगाम! आपसी रंजिश में बेरहमी से युवक की हत्या

जिले में जसीडीह थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में शनिवार रात लगभग 10 बजे एक रिश्तेदार द्वारा दूसरे रिश्तेदार की हत्या करने का मामला सामने आया है. मारे गये युवक का नाम श्रवण सिंह उर्फ दादू सिंह है, जिनका अपने रिश्तेदारों से पुराना जमीन का विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर कई बार आपस में दोनों रिश्तेदारों के बीच लड़ाई होता रहा. शनिवार को विवाद इतना बढ़ गया कि श्रवण सिंह को उनके रिश्तेदारों ने तलवार और भुजाली से वार करके उनकी जान ले ली.

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्रवण कुमार रात करीब 10 बजे घर के लिए आटा लेने के लिए दुकान गया था. कुछ दूरी पर एक झाड़ीनुमा जगह पर उन्हें आरोपियों ने घेर लिया और ताबड़तोड़ उसपर तलवार और भुजाली से प्रहार करने लगे. श्रवण के सिर से लेकर पूरे शरीर में जगह जगह वार किये गये. जिससे घटनास्थल पर ही श्रवण सिंह की मौत हो गई. शोर सुनते ही गांव वाले मौके पर पहुंचे तब तक सभी आरोपी फरार हो गए.

इस घटना की जानकारी जसीडीह पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार सहित स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को रखकर हंगामा किया. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो पायी है.

एसडीपीओ ने क्या कहाः हालांकि इस मामले में एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि शनिवार देर रात से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो पाई है लेकिन बहुत जल्द सभी आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी और कानून कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि पुरानी रंजिश में युवक की हत्या की गई है.

परिजनों का पुलिस पर आरोपः वहीं श्रवण सिंह के परिजन ने बताया कि शुक्रवार को पतारडीह के पास उनके भाई के साथ इन्हीं आरोपियों द्वारा जमीन को देने के लिए झड़प भी की गई थी. इस दौरान श्रवण के भाई के पास से 10 हजार रुपये छीन लिये और जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस बाबत श्रवण के भाई ने लिखित शिकायत जसीडीह थाना को दी थी. श्रवण सिंह के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर शनिवार सुबह में उनकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई करती तो उनके भाई की हत्या नहीं होती.

Last Updated : Aug 28, 2023, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.