देवघरः दिवाली के पर्व में लोगों के बीच पटाखों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें शहर के व्यस्ततम इलाकों से दूर आरमित्रा फील्ड में पटाखों का बाजार लगाया गया है. इस बाजार में 100 से अधिक पटाखों की दुकानें लगाई गई है, जिससे लोगों को खरीदारी करने में आसानी हो रही.
ये भी पढ़ें- नरक चतुर्दशी 2019: जानें इस दिन क्या करने से होगी शुभ फल की प्राप्ति
वहीं, दिवाली पर बच्चों के लिए नए और आकर्षक पटाखे लाए गए हैं, जिससे बच्चों में क्रेज बढ़ रहा है. पीपीटिया, छुरछुरिया, फुलझड़ी, दीवार पटाखा सहित कई अन्य कई पटाखे बजारों में बेचे जा रहे, जिससे बच्चों का रूझान बढ़ रहा है. इसके साथ ही पटाखों की बढ़ती बिक्री से दुकानदारों में भी उत्साह है.