देवघर: महानगर की तर्ज पर अब देवघर में भी बहुमंजिली आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण शुरू हो गया है, जिससे अब बिल्डर और आवासीय फ्लैट खरीददारों के बीच का तकरार भी सामने आने लगी है. ऐसा ही एक मामला शहर के विलियम्स टाउन में नवनिर्मित साइवाइट्स वैष्णव अपार्टमेंट में सामने आया है.
फ्लैट के सामने का वेंटिलेशन बाधित
इस अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर एक अवकाश प्राप्त सरकारी अधिकारी शिशिर कुमार चौधरी ने दो फ्लैट की खरीदारी की थी. बिल्डर और फ्लैट खरीददार के बीच इकरारनामे के अनुसार अपार्टमेंट में तीसरे तल्ले की ऊंचाई का एक क्लब हाउस का निर्माण होना था, जिसका उपयोग सभी फ्लैट ओनर को करना था, लेकिन बिल्डर ने मनमाने तरीके से तीसरी मंजिल के ऊपर भी क्लब हाउस का निर्माण करा दिया, जिससे शिशिर कुमार चौधरी के फ्लैट के सामने का वेंटिलेशन बाधित हो गया.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में नगरपालिका नहीं होने से विकास प्रभावित, नहीं मिलती वित्तीय सहायता: सरयू राय
बिल्डर को 10 लाख का जुर्माना
बिल्डर की इस मनमानी के खिलाफ शिशिर कुमार चौधरी ने झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेट्री अथॉरिटी से लिखित शिकायत की और न्याय की गुहार लगाई. मामले पर संज्ञान लेते हुए झारखंड रियल इस्टेट रेगुलेट्री अथॉरिटी ने देवघर नगर निगम को इस पूरे प्रॉजेक्ट की स्थलीय जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं, साथ ही अथॉरिटी के नियम का अनुपालन किये बगैर फ्लैट का निर्माण करने के लिए बिल्डर को 10 लाख रुपये का फाइन भी किया है. इतना ही नहीं अथॉरिटी ने फ्लैट के खरीददार शिशिर कुमार चौधरी को मानसिक तनाव देने के एवज में बिल्डर को 30 हजार का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है. मामला सामने आने पर अब नगर निगम भी रेस हो गया है. निगम ने इसकी पूरी जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की बात कही है.