देवघर: जिले के देवीपुर प्रखंड के एम्स के समीप प्लास्टिक पार्क का बंद निर्माण कार्य शुरू हो गया है. अभी फिलहाल एक साथ बाउंड्रीवाल के साथ-साथ भवनों का निर्माण कार्य भी जारी है.
निर्माण कार्य शुरू
मुआवजे को लेकर यह निर्माण कार्य फरवरी महीने में बंद कर दिया गया था. इसके बाद गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती कर निर्माण कार्य शुरू कराया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे उनका कुछ भी कुछ नहीं चला था. अंत में निर्माण कार्य को बंद करना पड़ा था, लेकिन एक बार फिर ग्रामीणों से बातचीत कर पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. फिलहाल, बाउंड्रीवाल के साथ-साथ भवनों का निर्माण कार्य जारी है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बाबूलाल मरांडी पहुंचे ABVP कार्यालय, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
प्लास्टिक पार्क निर्माण कार्य
इस भवन का शिलान्यास गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और स्थानीय विधायक नारायण दास ने 9 मार्च 2019 को किया था. प्लास्टिक पार्क निर्माण कार्य में लगे सिविल इंजीनियर अशोक कुमार शर्मा की माने तो अभी बाउंड्री, अपेक्स बिल्डिंग, एडीएम बिल्डिंग, सड़क का एक साथ निर्माण कार्य शुरू किया गया है. इस प्लास्टिक पार्क के निर्माण के बाद इस इलाके में रोजगार का एक नया सृजन होगा, जिसका लाभ सैकड़ों स्थानीय लोगों को होगा.