देवघर: बेरमो से महागठबंधन समर्थित कांग्रेस के प्रत्याशी अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह अपने समर्थकों के साथ महागठबंधन समर्थित जेएमएम के प्रत्याशी बसंत सोरेन के नामांकन में शामिल होने पहुंचे हैं. जहां बाबा बैजनाथ के मंदिर में मत्था टेका और पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना करने के बाद बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि बेशक मैं पहला चुनाव लड़ रहा हूं. लेकिन मैंने बहुत चुनाव देखी है.
इसे भी पढे़ं-बोकारोः प्रेमिका की शादी ठीक होने से परेशान था प्रेमी, कर ली आत्महत्या
अनूप सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी बेरमो विधानसभा से छह-छह बार बेरमो विधानसभा का नेतृत्व किया है. 8 विधानसभा का चुनाव और 3 लोकसभा का चुनाव मेरे पिताजी ने लड़ा है. मुझे चुनाव लड़ने का एक्सपीरियंस है. मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि बेरमो की जनता मुझे विजई बनाएगी. आगे उन्होंने कहा कि बेशक मैं यह चुनाव अपने पिता के नाम पर लड़ रहा हुं और बचे हुए 4 वर्षों में ऐसा काम करूंगा कि अगले चुनाव में अपने किए गए विकाश कार्यो के बदौलत लडूंगा.