देवघरः टावर चौक स्थित भारत पेट्रोलियम के साईं फ्यूल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक टावर चौक के समीप भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप साईं फ्यूल में बेचे जा रहे पेट्रोल में कैरोसिन और पानी की मात्रा की शिकायत मिल रही थी.
वही इंडियन ऑयल के अधिकारियों की टीम सहित देवघर एसडीएम दिनेश यादव दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने बेचे जा रहे पेट्रोल सेम्पल को जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा है.
यह भी पढ़ेंः धनबादः अस्पताल में नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप
साथ ही पेट्रोल पंप पर शौचालय, हवा सहित फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट में भारी गड़बड़ी दिखी, जिसके बाद कंपनी के के अधिकारियों द्वारा पंप को अगले आदेश तक सील कर दिया है.
बहरहाल, कार्रवाई के दौरान देवघर एसडीएम दिनेश यादव ने कहा कि लगातार मिलावट की शिकायत मिल रही थी और पंप पर मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं हैं, ऐसे में अगर जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो लाइसेंस रद्द करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.