ETV Bharat / state

देवघर में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारंभ

देवघर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. यहां डीसी ने मुख्यमंत्री का स्वागत उन्हें परंपरागत पगड़ी पहनाकर किया. इसके बाद सीएम ने दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Chief minister reached devghar got traditional welcome
देवघर
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 7:11 PM IST

देवघरः सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देवघर पहुंचे हैं. यहां उपायुक्त ने परंपरागत पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, सोनू कुमार, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- देवघर में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

अपने एक दिवसीय दौरे पर आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी छात्रावास में रह रहे छात्रों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के सभी आदिवासी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहां चौकीदार, रसोइया और सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाएगी. इतना ही नहीं छात्रावास में रहने वाले छात्रों को घर से राशन नहीं लाना होगा. अब सरकार खाद्यान योजना के तहत राशन उपलब्ध कराएगी. सीएम ने यह घोषणा देवघर के नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ऋण वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम में की. इसके अलावा अपने भाषण में सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा. केंद्र को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से अस्थिरता फैलाना चाहती है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट से बहुत जल्द विमान सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया की एयरपोर्ट के निर्माण में केंद्र सरकार का महज 50 करोड़ राशि खर्च हुई है जबकि विभिन्न मदों में राज्य सरकार का 650 करोड़ राशि लगी है. इतना ही नहीं एयरपोर्ट की देखभाल का आगामी 10 साल तक का जिम्मा राज्य सरकार का ही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 10 साल का मेंटेनेंस खर्च से मुक्त करने का आग्रह किया गया है.

बाबा धाम में सीएम हेमंत सोरेन

इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा मंदिर गए जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सीएम ने पूरे मंदिर परिसर का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहां कि इस बार श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के दौरान बेहतर से बेहतर सुविधा श्रद्धांलुओं को दी जाएगी.

देखें पूरी खबर

देवघरः सीएम हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देवघर पहुंचे हैं. यहां उपायुक्त ने परंपरागत पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में सीएम के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी, सोनू कुमार, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी भी शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- देवघर में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

अपने एक दिवसीय दौरे पर आए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आदिवासी छात्रावास में रह रहे छात्रों को बड़ी राहत दी है. सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के सभी आदिवासी छात्रावासों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वहां चौकीदार, रसोइया और सफाईकर्मी की नियुक्ति की जाएगी. इतना ही नहीं छात्रावास में रहने वाले छात्रों को घर से राशन नहीं लाना होगा. अब सरकार खाद्यान योजना के तहत राशन उपलब्ध कराएगी. सीएम ने यह घोषणा देवघर के नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, ऋण वितरण सह जागरूकता कार्यक्रम में की. इसके अलावा अपने भाषण में सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधा. केंद्र को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड में केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से अस्थिरता फैलाना चाहती है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट से बहुत जल्द विमान सेवा शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया की एयरपोर्ट के निर्माण में केंद्र सरकार का महज 50 करोड़ राशि खर्च हुई है जबकि विभिन्न मदों में राज्य सरकार का 650 करोड़ राशि लगी है. इतना ही नहीं एयरपोर्ट की देखभाल का आगामी 10 साल तक का जिम्मा राज्य सरकार का ही है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से 10 साल का मेंटेनेंस खर्च से मुक्त करने का आग्रह किया गया है.

बाबा धाम में सीएम हेमंत सोरेन

इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा मंदिर गए जहां उन्होंने बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही सीएम ने पूरे मंदिर परिसर का जायजा भी लिया. मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहां कि इस बार श्रावणी मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला के दौरान बेहतर से बेहतर सुविधा श्रद्धांलुओं को दी जाएगी.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Jun 6, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.