ETV Bharat / state

UPSC Result 2021: देवघर के चिरंजीवी आनंद ने लाया 126वां रैंक - Jharkhand News

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट (UPSC Result) जारी कर दिया है. कुल 685 सफल अभ्यर्थियों में से एक देवघर के चिरंजीवी आनंद (UPSC Pass Candidate from Jharkhand) हैं, जिन्होंने 126 रैंक प्राप्त किया है.

Chiranjeevi Anand of Deoghar
Chiranjeevi Anand of Deoghar
author img

By

Published : May 31, 2022, 8:35 AM IST

देवघर: यूपीएससी (Union Public Service Commission UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जिसमें से देवघर के चिरंजीवी आनंद ने 126 वां रैंक प्राप्त किया है. चिरंजीवी आनंद अधिवक्ता अशोक झा के पुत्र हैं. चिरंजीवी की सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें: श्रुति राजलक्ष्मी ने बढ़ाया झारखंड का मान, यूपीएससी में हासिल की 25वीं रैंक, ईटीवी भारत ने की एक्सक्लूसिव बातचीत

चिरंजीवी रह चुके हैं स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट: चिरंजीवी आनंद का घर देवघर के चांदनी चौक में स्थित है. चिरंजीवी आनंद की प्रारंभिक शिक्षा देवघर में ही हुई है. उन्होंने 2013 मे जसीडीह से संत फ्रांसिस स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है. फिर डीपीएस बोकारो से 12वीं और स्नातक की पढ़ाई की. उसके बाद वह दिल्ली चले गए जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस से स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं. उनके पिता अशोक झा पेशे से अधिवक्ता हैं.

देवघर में खुशी की लहर: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम (UPSC Civil Services Final Result 2021) आने के बाद से देवघर के चांदनी चौक की गली गुलजार है. यहां लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. लोग चिरंजीवी के परिजनों को बधाई दे रहे हैं. चिरंजीवी की सफलता से पुरे पंडा समाज मे खुशी की लहर है. फिलहाल चिरंजीवी दिल्ली में हैं, वहीं रहकर वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे.

देवघर: यूपीएससी (Union Public Service Commission UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 685 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जिसमें से देवघर के चिरंजीवी आनंद ने 126 वां रैंक प्राप्त किया है. चिरंजीवी आनंद अधिवक्ता अशोक झा के पुत्र हैं. चिरंजीवी की सफलता से पूरे जिले में खुशी की लहर है.

इसे भी पढ़ें: श्रुति राजलक्ष्मी ने बढ़ाया झारखंड का मान, यूपीएससी में हासिल की 25वीं रैंक, ईटीवी भारत ने की एक्सक्लूसिव बातचीत

चिरंजीवी रह चुके हैं स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट: चिरंजीवी आनंद का घर देवघर के चांदनी चौक में स्थित है. चिरंजीवी आनंद की प्रारंभिक शिक्षा देवघर में ही हुई है. उन्होंने 2013 मे जसीडीह से संत फ्रांसिस स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई की है. फिर डीपीएस बोकारो से 12वीं और स्नातक की पढ़ाई की. उसके बाद वह दिल्ली चले गए जहां दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस से स्नातक में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके हैं. उनके पिता अशोक झा पेशे से अधिवक्ता हैं.

देवघर में खुशी की लहर: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम (UPSC Civil Services Final Result 2021) आने के बाद से देवघर के चांदनी चौक की गली गुलजार है. यहां लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. लोग चिरंजीवी के परिजनों को बधाई दे रहे हैं. चिरंजीवी की सफलता से पुरे पंडा समाज मे खुशी की लहर है. फिलहाल चिरंजीवी दिल्ली में हैं, वहीं रहकर वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.