ETV Bharat / state

देवघर: भोलेनाथ के शिवलिंग पर चढ़े नीर का होगा ब्रांडिंग

देवघर नगर निगम की पहल से अब बाबा मंदिर के शिवलिंग पर चढ़े गंगाजल नालों में नहीं बहेगा, साथ ही इसका ब्रान्डिंग भी किया जाएगा जो आस्था से हो रहे खिलवाड़ अब नहीं होगा.

नीर का होगा ब्रांडिंग
author img

By

Published : Jul 12, 2019, 11:10 PM IST

देवघर: भगवान शंकर के शिवलिंग पर सालों भर लोग देश विदेश से आकर गंगाजल चढ़ाते हैं. श्रावणी मेला में यहां जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है. शिवलिंग पर चढ़े लाखों लीटर गंगाजल नालों में बह जाता है, जिसे लेकर नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:- आरपीएफ रेल आइजी ने मधुपुर आरपीएफ पोस्ट का किया निरिक्षण, श्रावणी मेला को लेकर की सुरक्षा की तैयारी

नगर निगम ईटीपी के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा बाबा भोले के शिवलिंग पर चढ़े गंगा जल, दूध, घी और फूल बेलपत्र सभी का ब्रान्डिंग करने जा रहा है. अब बाबा भोले पर चढ़ा गंगाजल मनसिंघी तालाब में पाइप लाइन द्वारा संचय किया जाएगा, ताकि गंगाजल नालों में न जाए. बाबा पर चढ़े गंगाजल का नीर का ब्रान्डिंग कर मार्केट में उतारा जाएगा.

देवघर: भगवान शंकर के शिवलिंग पर सालों भर लोग देश विदेश से आकर गंगाजल चढ़ाते हैं. श्रावणी मेला में यहां जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे ज्यादा होती है. शिवलिंग पर चढ़े लाखों लीटर गंगाजल नालों में बह जाता है, जिसे लेकर नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें:- आरपीएफ रेल आइजी ने मधुपुर आरपीएफ पोस्ट का किया निरिक्षण, श्रावणी मेला को लेकर की सुरक्षा की तैयारी

नगर निगम ईटीपी के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा बाबा भोले के शिवलिंग पर चढ़े गंगा जल, दूध, घी और फूल बेलपत्र सभी का ब्रान्डिंग करने जा रहा है. अब बाबा भोले पर चढ़ा गंगाजल मनसिंघी तालाब में पाइप लाइन द्वारा संचय किया जाएगा, ताकि गंगाजल नालों में न जाए. बाबा पर चढ़े गंगाजल का नीर का ब्रान्डिंग कर मार्केट में उतारा जाएगा.

Intro:देवघर बाबा मंदिर के शिवलिंग पर चढ़ा जल का नीर का होगा ब्रांडिंग, अब बाजार में भी होगा उपलब्ध निगम का प्लान।


Body:एंकर देवघर जहाँ श्रवणी मेला के एक महीने के दौरान लाखो श्रद्धालु बाबा भोले पर गंगाजल से जलार्पण करते है तो ग्यारह महीने हजारो श्रद्धालु रोजाना शिवलिंग पर जलार्पण करते है जिससे शिवलिंग पर चढ़ा लाखों लीटर गंगाजल का नीर नालो में बह जाता है। जिसको लेकर नगर निगम द्वारा पहल की जा रही है ओर ईटीपी के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा बाबा भोले के शीर्ष पर चढ़े गंगा जल दूध घी फूल बेलपत्र सभी का ब्रान्डिंग करने जा रहा है जहाँ पहले से ही फूल बेलपत्र का उर्वरक खाद का ब्रान्डिंग किया जा रहा है ऐसे में अब बाबा भोले पर चढ़ा गंगाजल का नीर अब मनसिंघी तालाब में पाइप लाइन द्वारा संचय किया जाएगा ताकि बाबा पर चढ़े गंगाजल का नीर नालो में न जाये जिससे लोगो मे आस्था भी बनी रहेगी साथ ही आने वाले समय मे बाबा पर चढ़े गंगाजल का नीर का भी ब्रान्डिंग कर मार्केट में उतारा जाएगा।


Conclusion:बहरहाल,बाबा मंदिर के शिवलिंग पर चढ़े गंगाजल का नीर अब नालो में नही बहेगा साथ ही नगर निगम के प्रयास से ब्रान्डिंग भी किया जाएगा जो आस्था से हो रहे खिलवाड़ अब नही होगा जोओ नगर निगम की एक अच्छी पहल है।

बाइट अशोक कुमार सिंह,नगर आयुक्त देवघर।

नोट सर मेरा मोबाइल चोरी हो गयी है कल ट्रेन में,तत्काल जब तक नंबर चालू नही हो जाती है तबतक,9430794961 पर सम्पर्क कर सकते है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.